नए कानून में आपके लिए क्या नया है, एक्सपर्ट से जानिए कानून में क्या-क्या बदला?
अविनाश राय, एबीपी न्यूज़ | 03 Jul 2024 06:43 PM (IST)
भारत में अंग्रेजों के बनाए कानून आईपीसी 1860 की जगह भारतीय न्याय संहिता 2023 लागू हो गई है. वकील से लेकर पुलिस अधिकारी तक इसके फायदे-नुकसान में उलझे हुए हैं. लेकिन इस कानून का सबसे ज्यादा फायदा आम आदमी को होने वाला है. अब आम आदमी के लिए केस दर्ज करवाना, मुकदमे की पैरवी करना और मुकदमे के सुबूत जुटाना बहुत ही आसान हो गया है. साथ ही अदालतों के लिए भी समय सीमा तय कर दी गई है, जिससे न्याय मिलने में देर नहीं होगी. बाकी इस कानून में बहुत से बड़े-बड़े बदलाव हुए हैं, जिनके बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील रंजीत गिरी, जिनसे बात की है अविनाश राय ने. देखिए ये वीडियो.