BJP-कांग्रेस के लिए क्यों खास है केजरीवाल की पहली लिस्ट?
अविनाश राय, एबीपी न्यूज़ | 21 Nov 2024 06:19 PM (IST)
हमेशा चुनावी मोड में रहने वाली बीजेपी और हर चुनाव से पहले ऐक्टिव हो जाने वाली कांग्रेस अभी महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजों का इंतजार ही कर रही थी कि इन दोनों से एक कदम आगे निकलते हुए आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी और कांग्रेस पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाते हुए केजरीवाल ने जिन 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है, वो आम आदमी पार्टी से ज्यादा बीजेपी और कांग्रेस के लिए बेहद खास रहे हैं, लिहाजा इस लिस्ट पर बीजेपी और कांग्रेस की भी नजर बनी हुई है. क्या है पूरा मामला, बता रहे हैं अविनाश राय.