Sharad Pawar के बाद Eknath Shind-Devendra Fadnavis से लड़ेंगे Ajit Pawar, बिना लड़े मिलेगा मंत्रालय?
अविनाश राय | 06 Jul 2023 07:34 PM (IST)
अपने राजनीतिक गुरु और चाचा शरद पवार से तो भतीजे अजित पवार ने लड़ाई मोल ले ही ली है. इस लड़ाई में वो जीतते भी दिख रहे हैं. लेकिन उस लड़ाई का क्या, जो अब आगे होने वाली है. क्या अब अजित पवार की अगली लड़ाई महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और फिर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से होने वाली है, क्योंकि अजित पवार ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं और कह दिया है कि पांच-पांच बार उपमुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी नज़र मुख्यमंत्री की कुर्सी पर है. पूरी कहानी बता रहे हैं अविनाश राय.