Note ban के 6 साल: कहां गायब हो गए 2000 के नोट, क्या काला धन और भ्रष्टाचार की टूटी कमर?
ABP News Bureau | 08 Nov 2022 07:20 PM (IST)
2016 के 8 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के इस बयान के बाद...500 और 1000 के नोट बंद हो गए और फिर आए 500 के नए नोट. और गुलाबी रंग के 2000 वाले नोट. लेकिन 2000 वाला नोट आपने लास्ट टाइम कब यूज़ किया था. नोटबंदी की सालगिरह है. और 2000 के नोट मार्केट से ग़याब हैं. इस स्टोरी में इसी पर बात करेंगे कि 2000 वाला नोट हाथ में क्यों नहीं आ रहा. और इस पर भी बात करेंगे कि नोटबंदी के क्रांतिकारी फैसले के वक्त जो वादे किए थे, 6 साल उनमें से कितने पूरे हुए?