5 वजहें जिसके चलते नहीं पकड़ पा रही Vaccination रफ्तार, Canada से हमें क्या सीख लेनी चाहिए?
ABP Live Focus | 19 Jun 2021 08:01 PM (IST)
7- जून 2021 PM Modi ने Free Vaccination का एलान किया लेकिन देश में Vaccination को अभी भी रफ़्तार की दरकार है, Rural India में Vaccination की रफ़्तार Urban India से धीमा, CoWin रजिस्ट्रेशन में अभी भी दिक्कत आ रही है, Rural India में Vaccine Supply की कमी भी एक वजह है, गांवों में Vaccine Hesitancy भी कम Vaccination की एक वजह है,गावों में Health Infrastructure और Medical Professions की कमी भी एक वजह है.