1 August से बदल जाएंगे ये ज़रूरी नियम | Middle Class पर पड़ेगा सीधा असर | जानें पूरी जानकारी यहां |
ABPLIVE | 31 Jul 2024 08:22 PM (IST)
1 August 2024 से बदलने वाले हैं कई ज़रूरी नियम, जिनका असर हम सब पर सीधा पड़ने वाला है। हर महीने की शुरुआत में कई government और financial संस्थाएं अपने नियमों में बदलाव करती हैं , जिसका सीधा असर पड़ता है हम लोगों की जेब पर। तो ऐसे में 1 August से क्या क्या बड़े बदलाव होने वाले हैं इसके बारे में भी पता होना ज़रूरी है। कल यानी 1 august से LPG Gas Cylinder की कीमतों से लेकर Google Maps की Service से लेकर Credit Cards के नियमों तक, 6 बड़े बदलाव होने वाले हैं। जानिए इससे जुड़ी पूरी details Uncut की इस वीडियो में Navmi के साथ ।