Bihar Election में हुई Lalu Prasad Yadav की एंट्री, Nitish Kumar-NDA पर ये क्या बोल गए 'लालू' ?
ABP News Bureau | 06 Oct 2020 08:36 PM (IST)
कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में कृष्णा यादव नाम के शख्स लालू प्रसाद यादव की मिमिक्री करते नजर आ रहे थे, वीडियो के वायरल होने के बाद तेजस्वी यादव ने इस शख्स से मुलाकात भी की थी, ऐसे में एबीपी न्यूज़ संवाददाता निधिश्री ने भी कृष्णा से की है खास बातचीत और जानने की कोशिश की है कि अगर बिहार चुनाव में लालू यादव मैदान में होते तो वो अपने विरोधियों को कैसे पटकनी देते और यही नहीं एनडीए पर क्या होता लालू का रिएक्शन बता रहे हैं कृष्णा.