Bihar Election: America-London तक कैसे पहुंची Madhubani Painting, क्यों खास है ये कारीगरी?
ABP News Bureau | 29 Sep 2020 04:19 PM (IST)
बिहार मेंल विधानसभा चुनाव हैं. और इस चुनाव में ब्रांड बिहार को दुनिया के सामने लाने की कवायद जारी है. बिहार के मिथिलांचल की मधुबनी पेंटिंग या मिथिला पेंटिग अपनी डिजाइन के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. अभी तक इस पेंटिंग में साड़ियां, कपड़े और पेंटिंग्स बनती थीं. लेकिन अब इस कोराना काल में मिथिला पेंटिंग्स वाले मास्क भी बन रहे हैं और दुनिया में मशहूर हो रहे हैं. आखिर इस पेंटिंग्स की खासियत क्या है, क्यों दुनिया में इसकी मकबूलियत है और इस काम को करने वाले कारीगर कितना कमा पाते हैं, ये सब जानने के लिए एबीपी न्यूज़ के राजनीतिक संपादक पंकज झा पहुंचे मधुबनी. देखिए ये वीडियो.