MG eHS First Look | Auto Expo 2023 | ये तो बिलकुल MG Gloster की छोटी बहन लग रही है!
प्रशांत कपूर | 12 Jan 2023 09:48 PM (IST)
MG eHS की लंबाई करीब 4.58 मीटर है, इस हिसाब से देखें तो इसका साइज टाटा हैरियर के बराबर है. इस प्रीमियम मिडसाइज एसयूवी का आगे का डिजाइन एस्टर और प्री-फेसलिफ्ट जेडएस ईवी से मिलता-जुलता है, लेकिन यह इससे ऊपर वाले सेगमेंट की कार है. इसमें कई जगह क्रोम एलिमेंट्स और चारों ओर बॉडी क्लेडिंग दी गई है. इसका ओवरऑल डिजाइन काफी साफ-सुथरा और काफी प्रीमियम नजर आ रहा है.क्या features मिलेंगे इस car में, देखिए Prashant Kapoor के साथ Uncut की इस ख़ास video में