Andrew Symonds Death: Car accident में एंड्रयू साइमंड्स का निधन, जानें कैसा रहा उनका क्रिकेट करियर|
ABP News Bureau | 16 May 2022 06:12 PM (IST)
ऑस्ट्रेलिया पूर्व दिग्गज खिलाड़ी #ANDREW SYMONDS का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया. #SYMONDS के निधन के बाद विश्व क्रिकेट ने दुख जाहिर किया. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पिछले तीन महीने में तीन दिग्गज खिलाड़ियों को गंवा चुका है. साइमंड्स से पहले शेन वॉर्न और रोड मार्श का मार्च महीने में निधन हुआ था. अगर साइमंड्स की बात करें तो वे बहुत ही चर्चित खिलाड़ी रहे हैं. जाने कौन से रिकॉर्ड साइमंड्स ने अपने नाम किए हैं.