फेल विपक्ष की फील्डिंग नरेंद्र मोदी ट्रेंडिंग । Vyakti Vishesh
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 10 Dec 2023 12:06 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (9 दिसंबर 2023) को 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के लाभार्थियों को संबोधित किया और कांग्रेस की अगुवाई वाली पिछली सरकारों पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि अगर पिछली सरकारों ने ईमानदारी से काम किया होता तो उनकी तरफ से दी गई गारंटी 50 साल पहले ही पूरी हो गई होती. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए यह भी कहा कि दशकों तक सरकार चलाने वालों ने ईमानदारी से काम नहीं किया. उन्होंने आगे कहा कि कुछ राजनीतिक दल यह सरल बात नहीं समझते कि झूठी घोषणाएं करके उनको कुछ हासिल नहीं होने वाला है.