Wrestler Protest: जो पदक लाए सड़क पर क्यों आए ? | Uttar Maange Pradesh
ABP Ganga | 19 Jan 2023 04:53 PM (IST)
ओलंपिक में पदक जीतने वाले महिला पहलवानों ने कुश्ती फेडरेशन प्रेसिडेंट बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं ... पहलवान विनेश फोगाट ने ना सिर्फ मानसिक प्रताड़ना बल्कि यौन शोषण का आरोप लगाया है... और इंसाफ की मांग के लिए 31 पहलवानों के साथ जंतर मंतर बैठी हैं ... इस मामले में खेल मंत्रालय भी एक्शन में आ गया है... 72 घंटे में रिपोर्ट मांगी है... तो बृजभूषण शरण सिंह ने सफाई दी है कि अगर दोषी साबित हुआ तो फांसी लगा लूंगा....