Uttarakhand Elections: BJP ने दी अपने 'योद्धाओं' की ट्रेनिंग, दिया गया जीत का मंत्र | ABP Ganga
ABP Ganga | 13 Aug 2021 07:31 PM (IST)
उत्तराखंड के काशीपुर में चल रहा था बीजेपी का विस्तारक वर्ग कार्यक्रम का समापन हो गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के आखिरी दिन 70 विधान सभाओं के पूर्णकलिकों को चुनाव प्रबंधन के गुर सिखाए गए। बूथ जीता तो चुनाव जीता के संकल्प के साथ ट्रेनिंग दी गयी है। 50 से ऊपर सीटों के लक्ष्य के लिए कार्यकर्ताओं को दिया गया जीत का मंत्र।