धर्मांतरण के कितने धंधेबाज ? | Uttar Maange Pradesh
ABP Ganga | 13 Aug 2021 04:12 PM (IST)
आज प्रदेश उत्तर मांगेगा, एक ऐसे सवाल का जो अभिशाप बनता जा रहा है. जहां कभी बहला फुसला कर, कभी जबरन तो कभी प्रेम के जाल में फंसाकर धर्मपरिवर्तन कराया जा रहा है. हर शहर हर गली और हर मोहल्ले में रोजाना ऐसे नए नए केस सामने आ रहे हैं. सरकार कानून तो ले आई उसके तहत कार्रवाई भी की जा रही है, लेकिन फिर भी धर्म परिवर्तन के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. बात बरेली की हो या फिर कानपुर की, अलीगढ़ की हो या हो मुजफ्फरनगर की. हर जगह से धर्मांतरण के धंधेबाज अपनी अपनी दुकान सजाए बैठे हैं...