UP Religious Conversion: धर्मांतरण के खेल पर 'नकेल', भारत ही नहीं कई देशों में हो रहा 'साजिश का खेल'
ABP Ganga | 23 Jun 2021 04:01 PM (IST)
उत्तर मांगे प्रदेश में आज धर्मपरिवर्तन के साजिश वाले खेल की चर्चा की गई. धर्मांतरण रैकेट चलाने में गिरफ्तार उमर गौतम ने चौकाने वाले खुलासे किए हैं. जिससे ये पता चला कि सिर्फ हिंदोस्तान में नहीं अपितू दुनिया के कई देशों में ये पाप हो रहा है. और जबरन धर्मांतरण के जरिए लोगों के दिलों में खौफ पैदा कर उनकी बोली भी बदल दी जाती है.