मोदी सरकारी का किसानों को तोहफा, बढ़ाए गए गन्ने के दाम| Uttar Mange Pradesh| Hindi News
ABP Ganga | 25 Aug 2021 03:57 PM (IST)
किसानों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि, गन्ना किसानों को मोदी सरकार की बड़ी सौगात आई है। गन्ने की कीमत 5 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने के फैसले को मंजूरी दी है। आपको बता दें कि गन्ने का फेयर एंड रिम्यूनरेटिव प्राइस (एफआरपी) मूल्य पांच रुपये बढ़ाकर 290 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है।