बिजली की कमी से अंधेरा, यूपी में कितना खतरा ? | Uttar Maange Pradesh
ABP Ganga | 14 Oct 2021 05:19 PM (IST)
कोयले की कमी ने पूरे देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में अंधेरे का संकट ला दिया है. ईंधन के आसमान छूते दाम, वैश्विक संकट की तरफ इशारा कर रहे हैं. दरअसल कोयले की कमी से देश भर में बिजली सप्लाई की व्यवस्था गड़बड़ हो गई है. यूपी भी इससे अछूता नहीं है. ऐसे में यही उत्तर मांग रहा है प्रदेश कि बिजली की कमी से अंधेरा, यूपी में कितना खतरा ?