क्या रामचरितमानस पर Swami Prasad Maurya के बयान पर सपा की सहमति ?
अवधेश कुमार मिश्र | 23 Jan 2023 04:40 PM (IST)
हिंदू आस्था पर 'अटैक' ... स्वामी मांगे रामचरित 'मानस' पर बैन! .... भाजपा और संत समाज इसे भगवान राम का अपमान की तरह देख रहा है ... भाजपा ने तो अखिलेश से पूछ लिया है कि क्या ये पार्टी का स्टैंड है... सुभासपा ने भी अखिलेश यादव को घेरा है... और पूछा है कि क्या लोटनराम निषाद की तरह स्वामी प्रसाद मौर्य को भी हाटएंगे...तो Uttar Maange Pradesh में सवाल ये है कि क्या हिंदू आस्था को ठेस पहुंचाने के लिए सपा नेता ने जानबूझकर बयान दिया है... क्या ये किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं... आखिर ऐसे बयान का मकसद क्या है...