CM योगी की '3 T' नीति महामारी की संभावित तीसरी लहर पर पड़ेगी भारी ! | Uttar Maange Pradesh
ABP Ganga | 27 Jul 2021 03:59 PM (IST)
सीएम योगी की '3 T' नीति की बदौलत आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण संभव हो सका है....यही वजह है कि, प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस हजार से भी नीचे आ गए हैं....और 11 जिलों में कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं है....सीएम योगी लगातार टीम-9 की बैठक में कड़े निर्देश दे रहे हैं जिससे ये कहना गलत नहीं होगा कि, सरकार की कोविड नियंत्रण की तैयारी महामारी की संभावित तीसरी लहर पर भारी पड़ेगी....उत्तर मांगे प्रदेश में आज चर्चा इसी पर