हिंसा..लूट..आगजनी...ब्रिटेन में अब क्यों ठनी ? ABP News
दुनिया के अस्सी देश..धरती का साढ़े तीन करोड़ वर्ग मीटर इलाका..और धरती पर रहने वाली 25 परसेंट आबादी.. 20वीं सदी के आधे वक्त वक्त तक अग्रेज धरती के एक छोर से दूसरे कोने तक राज करते थे.लेकिन 21वीं सदी के चौबीसवें साल में वही अंग्रेज अपने ही घरों में दुबकने को मजबूर हो चुके हैं..आखिर ब्रिटेन में ऐसा क्या हुआ है..अंग्रेजों के देश में आग क्यों लगी है..इसके पीछे कौन है और क्या ब्रिटेन का फ्यूचर ऐसा ही होने वाला है..सस्पेंस में आज इसी कॉन्सिपिरेसी से पर्दा हटाएंगे ..लेकिन पहले देखिए.. कि ब्रिटेन का एक इलाका कैसे दंगों की आग में झुलस उठा...लीड्स इंग्लैंड के वेस्ट यॉर्कशायर का शहर है..लंदन के बाद इस शहर को सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल शहर के तौर पर जाना जाता है..ये ब्रिटेन का तीसरा बड़ा शहर है.. यही वजह है कि लंदन के बाद सबसे ज्यादा अप्रवासी लीड्स का रुख करते हैं.. दंगों के पीछे भी अप्रावासी समूहों का हाथ माना जा रहा है.. लेकिन क्या वाकई ऐसा है?