Jammu Reasi Terror Attack: आतंक का आका कौन...जंगल में ऑपरेशन ON | ABP News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 11 Jun 2024 11:27 PM (IST)
रियासी में हुए आतंकी हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयब्बा का हाथ माना जा रहा है.. ये वही आतंकी संगठन है जिसका सरगना मुंबई समेत देश पर कई बड़े हमलों को अंजाम देने वाला हाफिज सईद है..आखिर कैसे और कहां हाफिज के आतंकियों की जमात तैयार होती है..कैसे पाकिस्तानी फौज की नाम के नीचे आतंकी अजगर दहशतगर्दों की नस्लें तैयार करता है.. जानना चाहते हैं..रियासी में आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों की तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.. पुलिस, एसओजी, सीआरपीएफ, सेना की टीमें तलाशी अभियान में जुटी हुई हैं.. सुरक्षा कर्मियों की 11 टीमें बनाई गई हैं। खोजी कुत्तों के साथ ही ड्रोन की मदद से पहाड़ और जंगल का चप्पा-चप्पा खंगाला जा रहा है...सवाल ये है कि आतंकियों को पालने-पोसने वाले पाकिस्तान का परमानेंट इलाज का वक्त आ चुका है..ये रिपोर्ट देखिए।