Surya Grahan 2024: अमेरिका समेत 54 देशों में दिखेगा सूर्य ग्रहण, 5 घंटे 10 मिनट तक रहेगा सूर्य ग्रहण का असर
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 08 Apr 2024 11:35 PM (IST)
सूरज... चंद्रमा से 400 गुना छोटा है... लेकिन जब भी वो पृथ्वी और सूरज के रास्ते में आता है... ग्रहण लगा देता है... ऐसा हर 18 महीने में एक बार होता है... और इस वक्त दुनिया के 50 से ज्यादा देशों में सूर्य ग्रहण लगा हुआ है... ये सदी का सबसे लंबा पूर्ण ग्रहण है... जिसकी जद में इस बार अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको जैसे वो शहर है...