Heat Wave India: दिन में चैन..न रात को आराम, क्या अब त्राहिमाम ? | ABP News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 17 Jun 2024 11:37 PM (IST)
देश भर में इन दिनो भीषण गर्मी के हालात है..मैदान से लेकर पहाड़ तक जबरदस्त हीट वेव की चपेट में हैं..गर्मी से कई लोगों की मौत हो चुकी है..देश में सबसे लंबे वक्त तक हीटवेव का रिकॉर्ड हो चुका है..भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों में गर्मी से हाहाकारी हालात हैं.. सवाल ये है कि क्या दुनिया तबाही के मुहाने के करीब पहुंच चुकी है.. क्या धरती का वजूद भयंकर संकट में है? आसमान से बरसती आग को लेकर हर सवाल से सस्पेंस से पर्दा हटाती ये रिपोर्ट बेहद गौर से देखिए।