Israel की बढ़ गई टेंशन समुद्र में अचानक उतर गया खतनाक दुश्मन । Suspence । सस्पेंस
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 01 Nov 2023 11:44 PM (IST)
गाजा में इजरायली हमलों के देखते हुए अमेरिका के एक अहम सहयोगी जॉर्डन ने इजरायल से अपना राजदूत वापस बुला लिया है. साथ ही जॉर्डन ने इजरायल के राजदूत को अपने देश से बाहर रहने के लिए कहा है. न्यूज एजेंसी एपी ने यह जानकारी दी है जॉर्डन के उप प्रधानमंत्री अयमान अल-सफादी ने कहा कि राजदूतों की वापसी गाजा में मानवीय तबाही के मुद्दे से जुड़ी है. जॉर्डन ने 1994 में इजरायल के साथ एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. ऐसा करने वाला जॉर्डन मिस्र के बाद दूसरा अरब देश था.