क्राउन प्रिंस की नसीहत, पाकिस्तान की इंटरनेशनल फजीहत
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Apr 2024 11:39 PM (IST)
पाकिस्तान में चुनाव हो चुके हैं...और भारत में होने वाले हैं...पाकिस्तान में नई सरकार का शपथ ग्रहण हो चुका है..जबकि भारत में 19 अप्रैल से वोटिंग शुरु होगी..और 4 जून को नतीजे आएंगे...लेकिन 4 जून से पहले...पाकिस्तान में इंडिया-इंडिया का शोर तेज हो चुका है...और वजह है पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की सऊदी यात्रा.
सऊदी के क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान ने....पाकिस्तान के सामने....भारत का पक्ष लेकर..इस्लामाबाद को हिला दिया...पाकिस्तानी समझ नहीं पा रहे कि आखिर एक मुस्लिम देश...पाकिस्तान को डांट रहा है...और भारत की दिल से तारीफ क्यों कर रहा है.