भूकंप से आई ऐसी तबाही दुनिया में किसी ने नहीं देखी, 10 फीट खिसक गया तुर्किए । Suspence
ABP News Bureau | 09 Feb 2023 12:04 AM (IST)
सीरिया और तुर्की में सोमवार ( छह फरवरी) आए 7.8 तीव्रता और उसके बाद उसके बाद 7.5 तीव्रता के झटकों से तबाही मची हुई है. इसको लेकर बचाव का काम चल रहा है लेकिन बर्फबारी के कारण काफी मुश्किलें हो रही है. भारत में तुर्की के राजदूत ने मंगलवार (7 फरवरी) को बताया था कि दक्षिण-पूर्वी तुर्की में 14 मिलियन से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, यह एक बड़ी आपदा है. 21,103 लोग घायल हुए हैं, लगभग 6000 इमारतें ढह गईं, 3 हवाई अड्डे क्षतिग्रस्त हुए हैं.