आरोपी पाताल में भी छुपे होंगे तो ढूंढ कर जेल भेजेंगे- BJP Workers पर हमले को लेकर बोले Amit Shah
एबीपी न्यूज़ | 18 Feb 2021 11:30 PM (IST)
एबीपी न्यूज के कार्यक्रम 'शिखर सम्मेलन' में अमित शाह ने कहा कि बीजेपी के 130 कार्यकर्ता मौत के घाट उतार दिए गए. एक भी केस ढ़ंग से नहीं चलाया गया. क्या समझते हैं कि ऐसे ही बच जाएंगे. बीजेपी की सरकार आने के बाद पाताल में भी छुपे होंगे तो उसे ढूंढ कर जेल भेजेंगे.
अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के मंत्री पर हुए बम से हमले को लेकर कहा कि ममता बनर्जी इसकी जांच सीबीआई को सौंप दें. हम दूध का दूध और पानी का पानी कर देंगे. वो आरोप लगा रही हैं. हम इसकी जांच करवाएंगे.
अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के मंत्री पर हुए बम से हमले को लेकर कहा कि ममता बनर्जी इसकी जांच सीबीआई को सौंप दें. हम दूध का दूध और पानी का पानी कर देंगे. वो आरोप लगा रही हैं. हम इसकी जांच करवाएंगे.