संसद में कल हंगाम, आज सड़क पर विपक्ष का संग्राम ! | सीधे फील्ड से | 12.08.2021
ABP News Bureau | 12 Aug 2021 07:01 PM (IST)
राज्यसभा में कल हुए हंगामे का नया वीडियो सामने आया, तस्वीरों में मार्शल और सांसदों के बीच धक्कामुक्की दिख रही है. सिक्योरिटी कैमरे की ये वही तस्वीरें हैं जो कल शाम को राज्यसभा की कार्यवाही में रिकॉर्ड हुईं. तस्वीरों में मार्शल और सांसदों के बीच खींचतान दिख रही है. इसी हंगामे पर पूरा बवाल मचा है. सरकार बोली- विपक्ष ने पहले संसद में बवाल किया और अब घड़ियाली आंसू बहा रहा है.