अचानक CBSE वर्चुअल मीटिंग में शामिल हो कर प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों को चौंकाया | सीधे फील्ड से
ABP News Bureau | 03 Jun 2021 11:35 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सीबीएसई 12वीं के छात्रों और अभिभावकों के साथ हो रही वर्चुअली बैठक में अचानक गुरुवार को शामिल हुए. उन्होंने इस दौरान छात्रों और उनके पैरेंट्स के साथ बातचीत की. यह बातचीत आज दोपहर बाद हुई है. इस दौरान छात्रों और उनके पैरेंट्स से पीएम मोदी ने परीक्षा के स्थगन और उसके असर पर चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों से चर्चा के दौरान कहा कि उन्हें परीक्षाओं के बारे में कभी चिंता नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि परीक्षा रद्द करने का यह फैसला उनके हितों में लिया गया है.