PM Modi ने CM Yogi की जमकर तारीफ की, कहा - योगी राज में बदला UP | Seedhe Field Se
ABP News Bureau | 15 Jul 2021 07:16 PM (IST)
पीएम मोदी ने आज काशी में सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. बोले योगी के राज यूपी ने कोरोना की दूसरी लहर को टक्कर दी. बदल गई है यूपी की सूरत. यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं. और बीजेपी एक बार फिर सीएम योगी के हिंद्दव वाले चेहरे पर चुनाव लड़ने जा रही है. हिंदुत्व और विकास के एजेंडे पर आज मोदी के भाषण से मुहर लग गई.