कश्मीर पर सर्वदलीय बैठक में अनुच्छेद 370 और पूर्ण राज्य पर चर्चा नहीं होगी - सूत्र | Seedhe Field Se
ABP News Bureau | 23 Jun 2021 07:16 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के 8 राजनीतिक दलों के 14 नेताओं के साथ बैठक करेंगे. बैठक का एजेंडा एबीपी न्यूज़ के पास है. जानकारी के मुताबिक़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू -कश्मीर में विकास की रफ़्तार तेज करने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को तीसरे पायदान पर पहुंचाने की गरज से ये बैठक बुलाई है. इस बैठक में कश्मीरी नेताओं के साथ ज़मीनी हक़ीक़त और भविष्य की रूपरेखा का खाका खींचना पीएम नरेंद्र मोदी की मंशा है.