बाढ़ और बारिश से महाराष्ट्र में महासंकट | Seedhe Field Se
ABP News Bureau | 26 Jul 2021 07:17 PM (IST)
बाढ़ और बारिश से महाराष्ट्र में महासंकट. करीब कई दशकों बाद बाढ़ और बारिश ने महाराष्ट्र में ऐसा कहर बरपाया है. कई जिले तो अब भी पानी में डूबे हैं. महाराष्ट्र के सांगली की ये तस्वीरें कुछ घंटों पहले की हैं यहां बारिश तो रुक गई है लेकिन अब भी कई जगह ऐसे ही पानी और कीचड़ से आफत है.