Himachal Pradesh : Kinnaur में हादसे वाली जगह की देखें ताजा तस्वीरें | Seedhe Field Se
ABP News Bureau | 27 Jul 2021 06:58 PM (IST)
एबीपी न्यूज सीधे फील्डे से में दिखा रहा है उस जगह की तस्वीरें जहां रविवार को पहाड़ की पत्थरबाजी में नौ लोगों की जान चली गई थी. हादसे का लाइव वीडियो आप देख चुके हैं जो लोगों ने उस दिन मोबाइल में कैद किया था. अब वहां से जो वीडियो आया है उसमें एक वीडियो में हादसे में घायल लोग लाइव कमेंट्री कर रहे हैं..