Himachal Pradesh के कई इलाकों में बादल फटने से तबाही | Seedhe Field Se
ABP News Bureau | 12 Jul 2021 06:54 PM (IST)
हिमाचल प्रदेश में आसमान से आफत टूटी है. राज्य के कई इलाकों में बादल फटने की वजह से तबाही आ गई है. धर्मशाला में कई गाड़िया बह गईं, घर और दुकान भी गिर गए. शिमला के पास सड़क बहने से रास्ते बंद हो गए. राज्य में 16 जुलाई तक इसी तरह से मानसून की बारिश होगी. इस बीच पीएम मोदी ने कहा कि राज्य को हर संभव मदद दी जा रही है. हिमाचल प्रदेश की स्थिति पर नजर रखी जा रही है.