Jammu and Kashmir : Shopian में आज 2 जगह हुई मुठभेड़, Encounter में 5 आतंकियों को किया ढेर
ABP News Bureau | 12 Oct 2021 07:20 PM (IST)
जम्मू कश्मीर में दो दिन से ऐसे ही सुरक्षाबलों की हलचल तेज है. शोपियां में सुबह से चल रहे एनकाउंटर में पांच आतंकियों को मारा गया. शोपियां में एक मुठभेड़ तुलरान इलाके में हुई. इसमें लश्कर वाले टीआरएफ संगठन के तीन आतंकियों को ढेर किया गया. यहां एक आतंकी की पहचान मुख्तार शाह के तौर पर हुई है जो गांदरबल का रहने वाला था और श्रीनगर में रेहड़ीवाले की हत्या में शामिल था. हमले के बाद आतंकी भागकर शोपियां में आया था.