अचानक BJP के प्रति इतना आक्रामक क्यों हो रहा है संघ ? Mohan Bhagwat | Abhay Dubey
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 14 Jun 2024 08:58 PM (IST)
लोकसभा चुनाव 2024 में 400 पार का नारा देने वाली बीजेपी का नतीजों के बाद बुरा हाल हुआ. इस बार के चुनाव में उसे पूर्ण बहुमत भी नहीं मिला. उत्तर प्रदेश के साथ-साथ कई और राज्यों में भी पार्टी को कई सीटों का नुकसान हुआ जिसकी वजह से बीजेपी बहुमत के आंकड़े को नहीं छू पाई.चुनाव नतीजों के बाद से आरएसएस आक्रामक है । अब तक तो दबी जुबान में या यूं कहिये इशारों में निशाना साधा जा रहा था लेकिन अब संघ के इंद्रेश कुमार ने सीधे तौर पर जो कहा है उसने सियासी भूचाल ला दिया है । इससे पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मणिपुर हिंसा पर न सिर्फ चुप्पी तोड़ी है, बल्कि केंद्र सरकार को खुले तौर पर नसीहत भी दे दी. उन्होंने कहा कि मणिपुर पिछले एक साल से शांति की राह देख रहा है.