Sandeep Chaudhary: जंग-ए-यूपी का अंजाम यही..योगी जो कहें वो सही ? | CM Yogi | Keshav Prasad Maurya
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 27 Jul 2024 10:49 PM (IST)
देश की राजधानी दिल्ली में आज शनिवार (27 जुलाई) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की दो दिनों तक चलने वाली बैठक हो रही है. इस बैठक में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री के अलावा अन्य बड़े नेता शामिल हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस बड़ी मीटिंग में पहुंचे हैं. इस बैठक का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बीजेपी के अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी वीडियो में सीएम योगी आदित्यनाथ भी दिख रहे हैं. जिस जगह पर सीएम योगी बैठे हैं उस जगह को देखकर ही उनके कद का अंदाजा लगाया जा सकता है. पीएम मोदी से थोड़े से ही फासले पर योगी आदित्यनाथ बैठे नजर आते हैं.