Sandeep Chaudhary: सर्वसम्मति से चलेगा देश..कैसे हारे उत्तर प्रदेश? | Loksabha Election Result 2024
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 07 Jun 2024 10:16 PM (IST)
Sandeep Chaudhary: एनडीए को इस बार 293 सीटों के साथ बहुमत मिला है. इस दौरान शाम 6 बजे नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात किया और देश की जनता को धन्यवाद कहा. नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण रविवार 9 जून को होने वाला है. सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद नरेंद्र मोदी ने पहली बार कहा कि 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लूंगा.एनडीए के सभी सहयोगी दलों ने नरेंद्र मोदी को अपना समर्थन किया. जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने कहा कि वह मोदी के साथ ही रहने वाले हैं. उनके नेतृत्व में ही देश और बिहार का विकास होने वाला है. इसी तरह से टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू भी मोदी को समर्थन देते हुए बोले ही वह एक विजन के साथ आगे बढ़ रहे हैं.