Telanagana Election 2023: एकस्पर्ट ने बताया तेलंगाना में सीधी लड़ाई किन दलों बीच में है
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 Nov 2023 11:11 PM (IST)
तेलंगाना में कांग्रेस के नतीजे सबको चौंका देंगे! राहुल गांधी के प्रचार से कितनी बदली हवा ? तेलंगाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान केसीआा और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना. मोदी ने कहा, 'कांग्रेस और केसीआर दोनों समान रूप से पापी हैं. इसलिए, तेलंगाना के लोग एक को बाहर करने के बाद दूसरी बीमारी नहीं आने दे सकते. मैंने राज्य में हर जगह यह देखा है कि तेलंगाना में इस बार बीजेपी है. आपने तय कर लिया है कि तेलंगाना का अगला सीएम बीजेपी से होगा. बीजेपी ने आपसे वादा किया है कि तेलंगाना में पहली बार हम बीसी समुदाय (पिछड़ा वर्ग) से सीएम देंगे."