Sandeep Chaudhary: संभल के बाद अजमेर पर 'दंगल'? | Sambhal Violence | Ajmer Sharif Dargah | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 28 Nov 2024 11:57 PM (IST)
ABP News TV | अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह का इतिहास 800 साल पुराना है...हर साल हजारों लोग जियारत के लिए दरगाह पहुंचते हैं...कितने ही देशों के डेलिगेशन, यहां तक प्रधानमंत्री की ओर से भी चादर दरगाह भेजी जाती है..अब इसी दरगाह में हिंदू मंदिर का दावा करने वाली याचिका कोर्ट से स्वीकार की...तो सियासी तपिश बढ़ चली है...याचिका के समर्थन और विरोध में आवाज बुलंद हो रही है...या कहिए विवाद का नया चैप्टर खुल गया है. संदीप चौधरी के साथ इस ही मुद्दे से जुड़े सीधे सावलों पर खास चर्चा- संभल के बाद अजमेर पर 'दंगल'?, संभल टू अजमेर...आस्था या सियासत का फेर?