Sandeep Chaudhary का सवाल, INDIA गठबंधन में बिखराव शुरू, AAP TMC के बाद Uddhav भी होंगे अलग?
कल से संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने वाला है। इस सत्र से पहले विपक्षी INDIA गठबंधन में आंतरिक कलह और बिखराव के संकेत मिल रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह INDIA गठबंधन का हिस्सा नहीं है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, "ये बच्चों का खेल नहीं है।" पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अकेले चुनाव लड़ने की बात कही है। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस के बीच मुलाकातें हुई हैं, जिससे उद्धव ठाकरे की 'घर वापसी' की अटकलें तेज हो गई हैं। इन घटनाक्रमों से विपक्ष की एकजुटता पर सवाल उठ रहे हैं। संसद सत्र में कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए जाने हैं, जिनमें तीन महीने पहले हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद चार आतंकियों का लापता होना और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा सुरक्षा चूक की नैतिक जिम्मेदारी लेना शामिल है। इसके अलावा, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता के दावों पर भी जवाब मांगा जाएगा। बिहार में बाढ़ के बीच मतदाता सूची की समीक्षा का मुद्दा भी चर्चा में है। विपक्ष की इस स्थिति में सरकार को घेरने की उसकी क्षमता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।