Sandeep Chaudhary ने खोल कर रख दी Swati Maliwal Case की पूरी सच्चाई । Seedha Sawaal
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 17 May 2024 09:44 PM (IST)
स्वाति मालीवाल के आरोपों पर आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फेंस में दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि उनके (मालीवाल) के आरोप बेबुनियाद हैं. आप की मंत्री ने कहा कि स्वाति मालीवाल बीजेपी की उस साजिश का हिस्सा बनीं जिसका निशाना दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल थे. आतिशी ने कहा कि ये साजिश इसलिए कामयाब नहीं हो पाई, क्योंकि जब स्वाति मालीवाल वहां पहुंचीं तो सीएम घर पर नहीं थे.इस पर अब स्वाति मालीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. 'एक्स' पर अपने पोस्ट में उन्होंने कहा, "पार्टी में कल के आए नेताओं से 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को BJP का एजेंट बता दिया. दो दिन पहले पार्टी ने PC में सब सच क़बूल लिया था और आज यू टर्न. ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है, मैं अरेस्ट हुआ तो सारे राज़ खोलूँगा.