Kanwar Yatra Violence: आस्था पर घमासान, Sanjay Nishad और Udit Raj पर सवाल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Jul 2025 10:54 PM (IST)
उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा और ताजिया जुलूस को लेकर सरकार के रवैये पर एबीपी न्यूज़ के सीधा सवाल कार्यक्रम में तीखी बहस हुई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयानों पर सवाल उठाए गए. मुख्यमंत्री ने कांवड़ियों पर मीडिया ट्रायल का आरोप लगाया और कहा कि वे भक्ति भावना से चलते हैं, उन्हें उपद्रवी या आतंकवादी कहना भारत की विरासत का अपमान है. वहीं, ताजिया निकालने वालों को 'लातों के भूत' बताया और पुलिस को उन पर कार्रवाई की खुली छूट दी. कांवड़ यात्रा में तोड़फोड़, मारपीट और सड़क जाम करने की कई घटनाएं सामने आईं. पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, 170 कांवड़ियों पर मामले दर्ज किए गए हैं. नैनीताल हाईकोर्ट ने भी उत्पाती कांवड़ियों पर कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए हैं. बहस में यह सवाल उठा कि क्या एक ही देश में दो अलग-अलग कानून हैं. समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों ने भी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए. कार्यक्रम में बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की समस्याओं जैसे असल मुद्दों को नजरअंदाज करने की बात भी सामने आई. कांवड़ यात्रा के दौरान कुछ लोगों द्वारा की जा रही गुंडागर्दी और पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए गए. यह भी आरोप लगाया गया कि सरकार जानबूझकर धार्मिक उन्माद और सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे रही है ताकि राजनीतिक लाभ मिल सके. मुख्यमंत्री द्वारा ताजिया निकालने वालों को 'लातों के भूत' कहने और कांवड़ियों को 'भक्ति भाव' बताने पर भी चर्चा हुई. वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि यह नीति समाज में भेदभाव पैदा कर रही है. बहस में यह भी कहा गया कि कांवड़ यात्रा में शामिल होने वाले आम श्रद्धालु आस्थावान होते हैं, लेकिन कुछ उपद्रवी तत्व पूरे हिंदू धर्म और कांवड़ यात्रा को बदनाम कर रहे हैं.