Pahalgam Terror Attack: 10 दिन हो गए...आतंकी कहां 'खो' गए? Sandeep Chaudhary का सीधा सवाल | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 May 2025 11:12 PM (IST)
पाकिस्तान को सबक सिखाने के विकल्पों पर बहस तेज हो गई है, जिसमें युद्ध से लेकर कूटनीतिक और आर्थिक दबाव तक शामिल हैं। हालिया आतंकी हमले के बाद सुरक्षा में चूक पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं - कैसे आतंकी LoC से 100 किलोमीटर अंदर तक आ गए और Surveillance के बावजूद पकड़े नहीं गए? चर्चा में भारत की दशकों पुरानी आतंकवाद नीति की कमी और सिंधु जल संधि (Indus Waters Treaty) की समीक्षा की मांग भी उठी, जिसमें कहा गया, "दरियादिली जो है दरियादिली हमें खत्म करनी होगी।