China के products के Boycott से क्या सब सुलझ जाएगा ? | Seedha Sawaal
एबीपी न्यूज़ | 02 Jun 2020 07:00 PM (IST)
चीन के साथ चल रहा बॉर्डर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. बार बार एलएसी पर दोनों देशों के बीच झड़प से मामला और बढ़ता जा रहा है. इसी बीच चीन के सामान को बॉयकॉट करने के लिए सोनम वांगचू के वीडियो के बाद अब लोगों में भी इसको लेकर दिलचस्पी दिख रही है.