घर की बेटी क्यों लाचार, कहां गई सरकार, बेटियों पर इतनी बंदिश क्यों ? देखिए Seedha Sawal
ABP News Bureau | 02 Dec 2019 09:00 PM (IST)
हैदराबाद में एक डॉक्टर से गैंगरेप की घटना पर पूरे देश में आक्रोश है. पिछले 4 दिनों से लोग सड़कों पर अपना ग़ुस्सा दिखा रहे हैं और आज संसद में भी हैदराबाद के गैंगरेप पर गूंज सुनाई दी. सांसद बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. जया बच्चन ने तो यहां तक कह दिया कि रेप के आरोपियों को जनता के हवाले कर देना चाहिए. सरकार की तरफ़ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने और भी कड़े क़ानून का भरोसा दिया है.लेकिन लोगों के ग़ुस्से और सड़क से लेकर संसद तक छिड़े संग्राम के बीच हैदराबाद पुलिस ने बेटियों से मज़ाक किया है. हैदराबाद पुलिस ने एक एडवाइज़री जारी की है जिसमें लड़कियों को सुरक्षा के लिए 14 प्वाइंट का निर्देश जारी किया गया है. बेटियों से कहा गया है कि अगर कहीं जाओ तो ये बताकर जाओ कि कहां जा रही हो, कब वापस आओगी, अपनी लोकेशन सबको बताओ, टैक्सी के नंबर प्लेट की तस्वीर खींचो...इससे पहले भुवनेश्वर पुलिस ने भी ऐसी ही एडवाइज़री जारी की थी जिसमें कहा गया था कि लड़कियां अजनबी से बात न करें, उनसे नहीं मिलें...आख़िर बेटियों के लिए इतनी बंदिश क्यों ?