India China LAC Tension : क्या है China को हराने का Plan? | Seedha Sawaal
ABP News Bureau | 06 Jun 2020 07:35 PM (IST)
कोरोना को लेकर चीन जब पूरी दुनिया में घिर गया, अपने नागरिकों के सवालों से घबरा गया तो उसने नई चालबाज़ी अपनाई...भारत की ज़मीन को हड़पकर, सीमा पर तनाव बढ़ाकर वो दुनिया का ध्यान भटकाना चाहता है...हालांकि उसकी ये चालबाज़ी काम नहीं आई..