कितना नीचे गिरेगा Pakistan? आतंक फैलाने में हारे तो जासूसी के सहारे! Seedha Sawal
एबीपी न्यूज़ | 05 Jun 2020 07:12 PM (IST)
कोरोना की आपदा के वक़्त पूरी दुनिया अपनी ऊर्जा महामारी से निपटने में लगा रही है. हर देश अपने-अपने स्तर पर कोरोना की दवा और वैक्सीन की तलाश में लगा हुआ है लेकिन एक मुल्क ऐसा भी है जो इस वक़्त भी आतंक फैलाने और अपने पड़ोसी को तंग करने में लगा हुआ है. पाकिस्तान कभी सरहद पर गोलाबारी करता है. कभी आतंकियों की घुसपैठ कराता है लेकिन इससे भी बढ़कर वो दिल्ली में तैनात अपने राजनयिकों से जासूसी भी करवाता है.