Article 370 हटने के 100 दिन बाद कश्मीर में सब ठीक है ? देखिए सीधा सवाल में बड़ी बहस
ABP News Bureau | 20 Nov 2019 07:12 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए 107 दिन बीत चुके हैं. जब 370 हटाया गया था तो पूरे देश में विपक्ष कहने लगा कि विशेष राज्य का दर्जा छिनने के बाद जम्मू-कश्मीर में खून की नदियां बहेंगी. ऐसा माहौल बनाया गया था मानो किसी भी वक़्त हालात हाथ से निकल जाएंगे लेकिन 370 हटने के 100 दिनों के बाद एक आंकड़ा सामने आया है. इसके मुताबिक जम्मू-कश्मीर में पिछले साल के मुक़ाबले पत्थरबाज़ी के मामलों में काफ़ी कमी आई है.
5 अगस्त के बाद पत्थरबाजी, कानून-व्यवस्था बिगाड़ने के सिर्फ़ 190 मामले सामने आए हैं. सुरक्षा बलों की फायरिंग में किसी की जान नहीं गई है. इन आंकड़ों के आधार पर सरकार दावा कर रही है कि जम्मू-कश्मीर में सब ठीक है.
या वाकई कश्मीर में सब चंगा सी ?
5 अगस्त के बाद पत्थरबाजी, कानून-व्यवस्था बिगाड़ने के सिर्फ़ 190 मामले सामने आए हैं. सुरक्षा बलों की फायरिंग में किसी की जान नहीं गई है. इन आंकड़ों के आधार पर सरकार दावा कर रही है कि जम्मू-कश्मीर में सब ठीक है.
या वाकई कश्मीर में सब चंगा सी ?