Maharashtra: Sharad Pawar संग Shiv Sena का 50-50 फॉर्मूला तय ? Seedha Sawal
ABP News Bureau | 21 Nov 2019 07:15 PM (IST)
महाराष्ट्र में अगली सरकार बनने पर क़रीब-क़रीब सहमति बन गई है. शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत की मानें तो कल नई सरकार पर मुहर लग जाएगी. लेकिन सरकार बनने से पहले ही मुख्यमंत्री पद पर तकरार शुरू हो गई है.
जो शिवसेना मुख्यमंत्री पद पर अभी तक अपना पूरा अधिकार मान रही थी, उसे NCP चुनौती दे रही है. NCP के सांसद सुनील तटकरे और विधायक जीतेंद्र आव्हाड का कहना है कि मुख्यमंत्री NCP का भी होना चाहिए. यानी जिस शिवसेना ने 50-50 के फॉर्मूले पर बीजेपी का साथ छोड़ा अब उससे NCP मुख्यमंत्री पद में 50-50 फॉर्मूला लागू करने की मांग कर रही है. मामला सिर्फ़ इतना ही नहीं है बल्कि कई मुद्दों पर NCP-कांग्रेस और शिवसेना के बीच तकरार है. आज ही शिवसेना के एक सांसद राजेंद्र गावित ने वीर सावरकर के लिए भारत रत्न की मांग की है. इन विरोधाभासों से भरी सरकार आख़िर कितने दिन चल पाएगी.
जो शिवसेना मुख्यमंत्री पद पर अभी तक अपना पूरा अधिकार मान रही थी, उसे NCP चुनौती दे रही है. NCP के सांसद सुनील तटकरे और विधायक जीतेंद्र आव्हाड का कहना है कि मुख्यमंत्री NCP का भी होना चाहिए. यानी जिस शिवसेना ने 50-50 के फॉर्मूले पर बीजेपी का साथ छोड़ा अब उससे NCP मुख्यमंत्री पद में 50-50 फॉर्मूला लागू करने की मांग कर रही है. मामला सिर्फ़ इतना ही नहीं है बल्कि कई मुद्दों पर NCP-कांग्रेस और शिवसेना के बीच तकरार है. आज ही शिवसेना के एक सांसद राजेंद्र गावित ने वीर सावरकर के लिए भारत रत्न की मांग की है. इन विरोधाभासों से भरी सरकार आख़िर कितने दिन चल पाएगी.